आइये हम आपको बताते हैं की आखिर क्यों Free Fire गेम को ban कर दिया गया है।
आपको बता दें भारत सरकार ने 14 फरवरी के दिन free fire गेम को google play store से हटा दिया है जिसकी वजह ये है।
भारत सरकार ने free fire समेत 54 apps को India में Ban कर दिया गया है।
सरकार का कहना है की ये apps यूजर्स का real time data कलेक्ट कर रहे थे और उस data को दूसरे देशों में मौजूद server पर भेज रहे थे।
हालांकि Garena Free Fire कंपनी ने इसका जवाब देते हुए कहा है की प्राइवेसी पॉलिसी के मुताबिक, गेम अपने यूजर्स का डेटा भारत या सिंगापुर स्थित सर्वर पर स्टोर करती है और किसी दूसरे देश से शेयर नहीं करती है
आपको बता दें की india today के एक Article के तहत google के spokesperson ने कहा है की Free Fire गेम को IT ACT under section 69A के अंतर्गत temporary block किया गया है।
हालांकि Garena International का ही एक version Free Fire Max अभी Google Play Store पर मौजूद है। सरकार ने इस गेम को बैन नहीं किया है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि Garena Free Fire चीन की कंपनी नहीं है फिर भी इसे india में ban कर दिया गया है।
रिपोर्ट्स की मानें तो Free Fire के बैन होने के पीछे भी भी चीन की कंपनी Tencent है, जिसकी Garena में 18.7 फीसदी हिस्सेदारी है. इससे पहले pubg game को भी Tencent की वजह से ही ban किया गया था।
Best Online Hindi Movie प्लेटफॉर्म के बारे में जानने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।